Mahendra Singh Dhoni.IPL record

चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलताओं में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी भूमिका है!

IPL PRINCE MS DHONI

आइपीएल की 2008 में शुरुआत हुई थी और तभी से महेंद्र सिंह धोनी ही टीम के कप्तान है! पिछले सत्र में रविन्द्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था लेकिन बीच सत्र में कमान फिर से महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई थी!

41 साल के महेंद्र सिंह धोनी का यह सत्र आखिरी सत्र माना जा रहा है उन्होंने खुद इसका एलान नही किया !

महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक आइपीएल में कुल 211 मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की है !

आइपीएल सत्र 16 के फाइनल से पहले उन्होंने 127 मैचों में जीत दर्ज की है और 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 2 मैच बेनतीजा रहे!

महेंद्र सिंह धोनी आइपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसे कप्तान है जिन्होने 100 से अधिक मैचों में जीत दिलाई है!

आइपीएल के 14 सत्रों में खेली है चेन्नई सुपरकिंग्स जिसमे 10वी बार फाइनल में खेल रही है ।अब तक 4 बार आइपीएल खिताब अपने नाम दर्ज कर चुकी है चेन्नई सुपरकिंग्स


Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started