घुटने की जांच के बाद लेंगे फैसला: धोनी

सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने चोटिल घुटने को मुंबई में दिखाएंगे । इसके बाद सर्जरी पर कोई फैसला लेंगे ।

जोड़े रखना चाहता है सीएसके

सीएसके सी ई ओ काशी विश्वनाथन ने स्पष्ट किया की धोनी जल्द ही मुंबई के एक स्पोर्ट्स आर्थोपेडिक में अपना घुटना दिखाने जा रहे है।धोनी पूरे आइपीएल के दौरान घुटने में पट्टी बांध कर खेले । हालाकि विकेट कीपिंग के दौरान उन्हें कोई दिक्कत नही हुई,लेकिन घुटने की वजह से बल्लेबाजी करने के लिए नम्बर 6 पर उतरे । उन्हें बल्लेबाजी के दौरान रन लेने में परेशानी होती रही । विश्वनाथन ने कहा की डॉक्टर की सलाह के बाद जो जांच रिपोर्ट सामने आयेगी । उसी पर फैसला होगा की घुटने की सर्जरी होगी या नहीं ।

सीएसके के लिए धोनी कितना अहम है।

विश्वनाथन ने कहा है की सीएसके अगले सत्र में धोनी के नही खेलने के बारे में नहीं सोच रहा है। उन्होंने कहा की यह मसला ऐसी जगह नहीं पहुंचा ही नही है जहां यह सोचा जाए की धोनी नही खेलेंगे और 18 करोड़ रुपए की भरी भरकम राशि छोड़ देंगे। विश्वनाथन ने यह भी कहा की खेलना न खेलना भी पूरी तरह से धोनी के फैसले पर निर्भर है। हम अभी इस बारे में कुछ नही कह रहे है । विश्वनाथन ने सीएसके के जश्न के बारे में कहा की पहले भी उनकी टीम जश्न में बहुत ज्यादा विश्वास नही रखती थी इस लिए कोई जशन नही मनाया जा रहा है । सभी खिलाड़ी अहमदाबाद से ही अपने,अपने घर के लिए रवाना हो गए।


Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started